Principal Message
परमहंस गोस्वामी लक्ष्मीनाथ एवं भारती मंडल के ऊर्जावान पवित्र तपोभूमि पर अवस्थित राजेंद्र मिश्र महाविधालय, सहरसा के एक प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविधालय, मधेपुरा की एक अंगीभूत इकाई है | जिसका मुख्य उद्देश्य यहाँ के ज्ञान – विज्ञान, कला एवं संस्कृति को सुरक्षित रहते हुए छात्र- छात्राओं में उत्तम एवं आदर्श नागरिक का निर्माण करना है | इस पुनीत लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आदर्श की स्थापना, अनुशासन, सदाचार एवं कर्त्तव्य परायणता के प्रोत्साहनार्थ अनुकूल वातावरण तैयार करना है | जिसके लिए महाविद्यालय के प्रधनाचार्य सहित सभी विद्वान शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी संकल्पित हैं | इस उद्देश्य की प्राप्ति हेतु एन० सी ० सी ०, एन० एस० एस० एवं रेड रिवन क्लब के माध्यम से छात्र- छात्राओं को अनुशासन, सामाजिक सेवा एवं सामाजिक समरसता की शिक्षा दी जाती है | इस महाविधालय का उद्देश्य कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकायों में छात्रा को स्नातक प्रतिष्ठा तक सुविज्ञ प्राध्यापकों का सानिध्य प्राप्त करना है |
आज के तकनीकी युग में बी० सी० ए०, बी० एड०, हेल्थ केयर, ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी व्यवसायिक शिक्षा प्रदान कर स्वावलम्बी बनाना है | इसके साथ ही यु० जी० सी० नई दिल्ली द्वारा सत्र 2018-19 से रोजगार परक B.Voc (Medical Imaging Technology) की मान्यता प्रदान की गयी है | जिसे धरातल पर उतरने का प्रयास किया जा रहा है |
Prof. Dr. Amarnath Chaudhary
100000
Success Stories
27
Courses
50000
Happy Students
45
Years Experience
Address
-
Bypass Road, Tiwari Chowk, Saharsa
Pin- 852201Bihar - 06478-223495
- 06478-223495
- rajendramishracollege@gmail.com
Social Networks
- yourfbusername
- @twitterhandle
- insta_account
- plusprofilename
- username